गाजियाबाद। इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद में एक सोसायटी में ही स्वीमिंग पूल में लोगों ने माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान किया।
https://royalbulletin.in/ed-raids-crores-of-crores-in-crypto-agency-in-shamli/295752
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के लोगों ने स्वीमिंग पूल में त्रिवेणी संगम का जल मिलकर अमृत स्नान किया। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
https://royalbulletin.in/police-arrested-three-people-in-the-case-of-honey-trap-hunting-case-in-muzaffarnagar/295920
ऐसे में जो लोग कुंभ नहीं जा सकते हैं, उनके लिए सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में ही अमृत स्नान करने के लिए महाकुंभ त्रिवेणी संगम का जल और मिट्टी लाकर मिलाया गया और अमृत स्नान कराया गया। सोसायटी के स्वीमिंग पूल में अमृत स्नान करने से पहले पंड़ित को बुलाकर मंत्र उच्चारण कराया गया। इसके बाद सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों ने अमृत स्नान किया। अमृत स्नान करने के बाद लोगों ने दान-पुण्य भी किया।