मुजफ्फरनगर। महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़े उत्साह और उमंग के साथ फाग महोत्सव मनाया गया। जिसमें लोकगीत लोग गीत, लोक नृत्य, भजन,होली से संबंधित नृत्य, और डांडिया द्वारा छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की परंपराओं को बहुत ही सुंदर व आकर्षण तरीके से दर्शाया। विशेष रूप से राधा कृष्ण बनी बीए प्रथम वर्ष की ज्योति, नेहा द्वारा की गई प्रस्तुति थी।
कार्यक्रम का प्रारंभ बीएड की शिवानी प्रतिष्ठा द्वारा गणेश वंदना से हुआ। उसके पश्चात सुकन्या द्वारा तेरी मुरली की धुन, शालिनी रानी द्वारा आज ब्रज में होली रे रसिया, तनीषा द्वारा होली आई रे, ज्योति और नेहा द्वारा मेरे चित चोर के दो नैना, शिवानी प्रतिष्ठा द्वारा श्याम बंसी बजाते हो, आकांक्षा और ख़ुशी द्वारा जय-जय शिव शंकर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन यशू शर्मा ने किया।
आयोजक समिति में पूजा राणा, डॉ बबीता शर्मा,प्रियंका त्यागी,भावना गोयल, शिवानी गुप्ता, डॉ मेघा चौधरी, करुणा त्यागी, डॉ हेमलता सिंह, ममता वर्मा, विनीत कुमार, डॉ शाहिना रहे।