मेरठ। 2007-08 के बाद शुक्रवार को मेरठ में गढ़ रोड स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अपैक्स कॉउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुईं।
यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि खिलाड़ियों का हेल्थ बीमा कराएंगे। जिसको लेकर सभी सदस्यों की बैठक हुई।
वेस्ट यूपी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने पर विचार चल रहा है। बताया कि गाजियाबाद या नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन सकता है। गाजियाबाद में जमीन देख ली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुरुष व महिला क्रिकेट लीग शुरू कराने पर भी मंथन हो रहा है। अन्य राज्यों की तरह यूपी की भी दो रणजी टीम होनी चाहिए। जिससे बड़े प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिले। बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने पर दो टीम बनाई जाएगी।