मेरठ। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन को अनुमति मिल गई है। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।
राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड से सूचना जारी होने के बाद मंडल रेलवे प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। मंडल के तीनों स्टेशन हापुड़, मुरादाबाद व बरेली में इस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। स्कूली बच्चों व शहर के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। पहले सफर का अनुभव कई यात्री मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा।
चेयरकार बोगियों वाली इस ट्रेन में सामान्य चेयरकार व एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे। मुरादाबाद से लखनऊ तक यह ट्रेन पांच घंटे में व मेरठ तक दो घंटे से पहले पहुंचा देगी। राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे में व लखनऊ तक साढ़े पांच घंटे में पहुंचती है।