Friday, April 11, 2025

एक साथ आठ लाख कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे पीएम मोदी

लखनऊ। यूपी के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 10 लोकसभा सीटों के करीब 8 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली संबोधन के जरिए से इन्हें चुनावी मंत्र देंगे, उनमें नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करेंगे।

तीन अप्रैल को सभी बूथों पर नमो ऐप के माध्यम से होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी में 7 मई को मतदान होंगे। इन सभी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि नमो रैली में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रभारियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। प्रदेश, क्षेत्र और ज़िले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर रैली में जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें :  जिला पंचायत की बैठक में सपा सांसद और बीजेपी विधायक आपस में भिड़े, सीडीओ ने कराया बीच-बचाव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय