Monday, November 25, 2024

पीएनबी का मुनाफा 307 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 1255.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 308.4 करोड़ रुपये से 307 प्रतिशत अधिक है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज यहां वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9504 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि सकल एनपीए में 3.54 प्रतिशत की कमी आयी है और यह जून 2022 के 11.27 प्रतिशत से घटकर जून 2023 में 7.73 प्रतिशत पर आ गया है। इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी 2.30 प्रतिशत कम हाेकर 1.98 प्रतिशत पर आ गया जबकि जून 2022 में यह 4.28 प्रतिशत पर था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय