मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा गोकश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। एसएसपी के निर्देशानुसार जनपद में आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना परीक्षितगढ मेरठ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आजाद पुत्र शौकिन निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर मेरठ उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को कैली रामपुर नहर के पास ईख के खेत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी आरोपी से गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। गोकश आजाद पुत्र शौकिन निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर मेरठ की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी।