मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मेरठ व जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों में से बैट्री चोरी को अंजाम देने वाले चार शातिर अभियुक्तों को माल समेत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आजाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम लिसाड़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, सावेज उर्फ होटल पुत्र खलील निवासी ग्राम लिसाड़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,फरमान पुत्र मौ0 जमीलुददीन अल्वी निवासी बनियावाला खेत मौहल्ला रशीदनगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ और मौ0 आरिफ पुत्र नन्हे खॉ निवासी मकान नं0 सी-96 डीडीए फ्लैट शास्त्री पार्क थाना न्यू सीलमपुर दिल्ली को काली नदी के पास बन रही नई कालोनी थाना भावनपुर मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
आरोपियों के कब्जे से चार आरआरयू ईरक्शन कम्पनी व एक बैण्ड जीएसएम रिपिटर 443 व दो विल के बीटीएस कार्ड व 10 बैटरी/शैल टावर व दो लीड़िग मोबाईल कन्डेक्टर नेक पेसोलिंक, एक डयोल बैण्ड डिजिटल रिपिटर व पांच मोबाईल व 1010 रुपये नकद बरामद हुए।