मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने गोली मारने के आदोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वादी मुकदमा इमरान पुत्र सलीम निवासी श्याम नगर गली नम्बर 6 फातमा मस्जिद वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा 9 मार्च को तहरीर दी गई थी।
जिसमें विपक्षी शुऐब पुत्र रशीद व भूरा और सदाम पुत्र शहजाद और अज्ञात के द्वारा वादी के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में वांछित आरोपी इरफान उर्फ भूरा पुत्र शहजाद निवासी गली नं0 6/1/2 श्यामनगर फातिमा मस्जिद वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को ढलाई वाली गली में सरताज ईंटों के गट्टे वाले के घर के पास से गिरफ्तार किया गया है।