Saturday, May 18, 2024

सहारनपुर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार से पकड़ी चाँदी,सर्राफ न दे सका कोई ठोस जवाब, पूछताछ जारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चैकिंग अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक गाड़ी KIA नं0 UK08BE3159 को चैक किया तो उक्त गाड़ी में सवार प्रणव जैन पुत्र अभय जैन नि० छत्ता जम्बोदास H.NO.10/6364 थाना मण्डी, सहारनपुर से 18 किलो 924 ग्राम (कीमत करीब 16 लाख 15 हजार) की चाँदी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक जवाब व साक्ष्य पेश नही किया जा सका। जिसके सम्बन्ध में एफएसटी टीम व आयकर विभाग को सूचित किया गया।
उक्त बरामद चाँदी व गाड़ी के सम्बन्ध में एफएसटी टीम व आयकर विभाग को सूचित किया गया। जिनके द्वारा चुनाव आचार सहिंता प्रभावी होने के कारण उपरोक्त चाँदी को जब्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार से चांदी बरामद करने वाली पुलिस टीम में धर्मेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर,उ0नि0 विपिन कुमार थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, है0 का0 ऋषिपाल थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, का0 अतुल कुमार प्रभारी एसएसटी टीम, नितिन शर्मा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय