मुजफ्फरनगर। थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर राय सिंह में एक बच्चे को गोली लगने की सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर राय सिंह में देर शाम मनीष पुत्र सोहनवीर व अंकुर पुत्र सोहनवीर, दीपा पत्नी सोहनवीर व सोहनवीर पुत्र मोहन सिंह निवासीगण खेडी गनी थाना फुगाना जाति जाट अपना भूसा भरवाने के लिए नीटू पुत्र नामालूम निवासी मौहम्मदपुर रायसिंह थाना भौराकला मुजफ्फरनगर जाति कश्यप के पास आये थे, नीटू द्वारा भूसा भरने के लिए मना करने पर अंकुर पक्ष द्वारा तमंचे से गोली मार दी गई।
गोली नीटू के ना लगकर पास में खडे एक 11 वर्षीय बच्चे के कोलर बौन मे लगती हुई निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भौराकलां ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
सीओ फुगाना रविशंकर ने बताया कि पुलिस द्वारा सोहनवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वर्तमान में घायल की स्थिति सामान्य है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन किया गया है। कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।