मेरठ। जिले के थाना परतापुर क्षेत्र से बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर फिल्मी स्टाइल में थार गाड़ी को लूट लिया। थार गाड़ी बरामदगी के लिए एसएसपी ने टीमें गठित की हैं। बताया जाता है कि अहमदाबाद की वर्धमान प्रोबिल्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राइवर ने पेशाब करने के लिए थार गाड़ी रोकी तो दो युवकों ने उसे पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने खुद को परतापुर थाने का सिपाही बताते हुए गाड़ी के कागज मांगे।
ड्राइवर ने कागज कंपनी के ऑफिस में होने की बात कही तो बदमाशों ने ड्राइवर से मारपीट की और थार गाड़ी ले गए कि परतापुर थाने आकर ले जाना।
इसके बाद ड्राइवर ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सारी जानकारी दी। पुलिस ने घटना को चोरी में दर्ज किया। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को भी लगाया है।
गुजरात के अहमदाबाद की वर्धमान प्रोबिल्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी का हापुड़ रोड स्थित शहीद धन सिंह कोतवाल प्रशिक्षण केंद्र में काम चल रहा है। तड़के कंपनी की थार गाड़ी (यूपी16-सीजेड-3209) से हरियाणा के सोनीपत निवासी ड्राइवर कुलदीप कुछ फाइलें लेकर आया था। कुलदीप वापस दिल्ली जा रहा था। रिठानी से आगे परतापुर थाने से 500 मीटर पहले यूको बैंक के पास गाड़ी रोककर वह पेशाब करने के लिए उतरा। जब वह वापस गाड़ी की तरफ आ रहा था इसी दौरान दो युवक उसके पास आए।
उन्होंने कहा कि वह परतापुर थाने से हैं। उन्हें गाड़ी के कागजात दिखाओ। ड्राइवर ने बताया कि कागज तो कंपनी के ऑफिस दिल्ली में हैं। इस पर युवक ये कहकर गाड़ी लेकर जाने लगे कि परतापुर थाने आकर ले जाना।
ड्राइवर ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और गाड़ी लेकर चले गए। ड्राइवर पैदल परतापुर थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने की टीम ने चेकिंग नहीं की है। इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो गाड़ी दिल्ली की तरफ जाते हुए दिखाई दी।
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में उसका मोबाइल रखा हुआ था। आज सुबह कंपनी मैनेजर प्रभु बेरवा दिल्ली से परतापुर थाने पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर से तहरीर दिलाकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। आज शुक्रवार को प्रभु बेरवा ड्राइवर कुलदीप के साथ परतापुर थाने पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक कुलदीप से पूछताछ की।
कंपनी मैनेजर प्रभु बेरवा ने कहा कि दोनों युवकों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की है। इसके बावजूद पुलिस ने लूट की बजाय चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इस बारे में वह आला अधिकारियों से बात करेंगे।