Saturday, April 26, 2025

मेरठ के सीसीएसयू में जनवरी से शुरू होंगे ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में जनवरी से ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू होंगे। इस बारे में जानकारी देने के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

 

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[irp cats=”24”]

 

बैठक में विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के तहत 11 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनके लिए यूजीसी की ओर से अनुमति मिल चुकी है। ओडीएल के साथ ही प्राइवेट पंजीकरण भी जनवरी में शुरू कराने की तैयारी है।

 

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

 

कुलपति ने बताया कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की जो रेकिंग रही है, उसमें और सुधार किया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च, इनोवेशन और एकेडमिक इंडेक्स को बेहतर बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही विवि द रैंकिंग में भाग लेगा और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि एनआईआरएफ और क्यूएस रैंकिंग को भी और अधिक बेहतर किया जाएगा। इस दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. जयमाला, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. बिंदु शर्मा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय