Saturday, January 18, 2025

नोएडा में अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम

नोएडा। नोएडा में अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य वाहनों की चोरी के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी करने में माहिर है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कार, मोबाईल फोन, नकदी, वोटर आईडी कार्ड, अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर

 

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-142 व सीडीटी टीम सेन्ट्रल पुलिस सेक्टर-140 कट के पास सर्विस रोड पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हितेश कुमार पुत्र रोहताश तथा दीपांशु कश्यप पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से बिसरख क्षेत्र से चोरी की एक कार बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा बीते दिनों थाना सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बने शौचालय के पास से कार से शख्स के उतरने के पश्चात उनका सामान चोरी कर भाग गये थे। उन्होंने बताया कि पूछताद के दौरान पता चला है कि

 

खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला

 

अभियुक्त हितेश व दीपांशु अपने सहअभियुक्तों आदित्य पुत्र अमरजीत, राहुल कश्यप पुत्र विजेन्द्र कश्यप, किशन कुमार पुत्र सत्यभान तथा अतुल कुमार पुत्र कुँवरसैन के साथ मिलकर एनसीआर में रेकी कर कारों के लॉक तोडकर चोरी करके व खुद सवारी बनकर लोगो को गुमराह कर दिल्ली एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में बस स्टाप, टैम्पो स्टैण्ड आदि स्थानों से सवारियों को कैब में बैठा लेते थे व रास्ते में चाय पीने या लघुशंका आदि के बहाने से गाडी को रोककर सवारी के नीचे उतरते ही उनके डिग्गी में रखे सामान तथा बैग आदि को चोरी कर फरार हो जाते थे।

 

 

जिसे बाद में चोरी किये गये समान को बेच दिया करते थे तथा प्राप्त आर्थिक लाभ को आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि शातिर गैंग में कुछ सदस्य पूर्व में टैक्सी चलाने का कार्य करते थे, सवारियों के साथ उनके सामान व नगदी आदि को देखकर लालचवश अपने सहखर्चे को पूरा करने के इरादे से इनके दिमाग में चोरी करने की योजना तैयार की गयी व घटनाये कारित की गयी है। उन्होंने बताया कि इनके सह अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!