देवबंद (सहारनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में रविदास मंदिर पर निर्माण कार्य कराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गांव में स्थित रविदास मंदिर में निर्माण कार्य कराने को लेकर गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
पुलिस ने चतरसैन, कुलदीप, तेजपाल, कोशिक, जोनेश एवं दूसरे पक्ष के रितिक, अंकुल कुमार, प्रद्युमन, अंकुश, अंकुल, सुंदर, रिक्की, शुभम, टिंकू, सुरेंद्र को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।