मीरापुर। डेढ़ माह पहले गांव कैथोडा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी। उस समय परिजनों में शव को दफना दिया था। मृतक के भाई ने कोर्ट के आदेश पर गांव निवासी तीन लोगों के विरुद्ध अपने भाई की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शनिवार को मृतक की कब्र खोदकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डेढ़ माह पहले गांव कैथोडा निवासी राकिब पुत्र सलीम की गांव के जंगल मे जामुन तोड़ते समय पेड़ से गिरकर मौत हो गई थी। उस समय परिजनों ने राकिब का शव दफना दिया था।
27 जह्नलाई को मृतक के बड़े भाई राशिद पुत्र सलीम ने गांव निवासी साजिद राशिद पुत्रगण हसरत व लुकमान पुत्र लियाकत के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर अपने भाई की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार सीओ जानसठ शकील अहमद की मौजूदगी में राकिब की कब्र खोदकर उसका शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।