पुंछ/पंजाब। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताज़ा घटना में पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे पर अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस हमले में तीन गुरसिखों की शहादत हो गई है, जिनमें एक रागी भी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया है।
पाकिस्तान सेना ने सीमा पार से गुरुद्वारे को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में भाई अमरीक सिंह (रागी), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह शहीद हो गए। इस हमले की देशभर में निंदा हो रही है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने घटना की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ स्थित पवित्र केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में तीन निर्दोष गुरसिखों की शहादत हुई है, जिसमें भाई अमरीक सिंह जी (रागी), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह शामिल हैं। यह पूरी सिख कौम पर हमला है।”
सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार से इस हमले के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देने और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है।
घटना के बाद सीमा क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।