Saturday, April 5, 2025

मेरठ में महिला हेड कांस्टेबल से बाइक सवार युवकों ने की छेड़छाड़, तीन गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र अंतर्गत ऑटो रिक्शा में सवार महिला हेड कांस्टेबल से बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गयीं। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

थाना लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के रोहटा रोड क्षेत्र निवासी महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी तहरीर में कहा है कि मंगलवार शाम वह हापुड़ रोड पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर आटो रिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में हापुड़ चुंगी के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक हाथ में बीयर की बोतल लेकर आटो रिक्शा के बगल से गुजरे। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। बीयर की बोतल पिलाने का इशारा करते हुए आगे निकल गये। इस पर मैंने जब उन्हें दौड़ा कर पकड़ना चाहा तो उन्होंने मुझे धक्का दे दिया।

 

 

 

जिसके कारण कांस्टेबल को काफी चोटें आई हैं। थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित महिला द्वारा आरोपियों की बाइक का नम्बर पुलिस को दिया गया। आरोपियों की पहचान आजीम पुत्र मो. अफजाल निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली, सुहैल पुत्र जाहिद निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर और साजिम पुत्र शहजाद निवासी मो. जाकिर कालोनी गली नं. 6 थाना लोहियानगर मेरठ के रुप में हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय