गाजियाबाद। गाजियाबाद से दूसरे शहरों के लिए ई-बसें चलाई जाएगी। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी बस अड्डा से जनवरी में 14 जिलों के लिए रोडवेज की 38 ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसी के साथ ही ई-बस सहित लंबी दूरी के लिए एसी और देहात के क्षेत्रों के साधारण बसों को जोड़ा जाएगा। सभी एआरएम से अपने-अपने डिपो से जुड़े गांव की सूची तैयार कर करने को कहा गया है। सितंबर से साहिबाबाद डिपो पर करीब सात करोड़ रुपये की लागत से तीन एमबीए और पांच एमबीए के आठ चार्जिेग प्वाइंट लागने और विद्युत कनेक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
गाजियाबाद रीजन का सबसे बड़ा डिपो कौशांबी बस अडडा
गाजियाबाद रीजन का सबसे बड़ा डिपो कौशांबी बस अडडा है। गाजियाबाद रीजन में साहिबाबाद, कौशांबी, लोनी, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद डिपो शामिल हैं। कौशांबी बस अड्डा से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक यात्री रोडवेज बस द्वारा यात्रा करने के लिए आते है। जहां से यात्रियों को सफर के लिए समय पर बसें उपलब्ध होंती हैं। एसी ई-बसों के चलने से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचने में आसानी होगी और उनका समय और पैसे दोनों की बचत होगी।