गाजियाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र स्थित साईट चार औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले एक कर्मचारी की अचानक सीने में दर्द होने पर हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लिंक रोड पुलिस का कहना है कि एमएमजी हॉस्पिटल गाजियाबाद से 34 वर्षीय गोपी झा निवासी पुराना सीमापुरी थाना सीमापुरी की मौत का मेमो मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गोपी झा मूलरूप से ग्राम नवगछिया जिला भागलपुर बिहार के रहने वाले थे। वह यहां साईट चार औद्योगिक इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करते थे।
पूछताछ करने पर कंपनी में कार्यरत अन्य मजदूरों ने बताया कि गोपी झा के सीने में अचानक दर्द हो गया। कुछ ही देर में दर्द बढ़ता गया और फिर अहसनीय पीड़ा होने पर उपचार के लिए उसे जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
लिंक रोड पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल इस मामले में किसी ने कोई भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है, यदि शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।