Sunday, April 20, 2025

दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का सबसे ज्यादा योगदान- प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब पार्टियों की बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया। केजरीवाल ने अपने बयान में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के वोटर्स को फर्जी बताया था।

 

मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल

 

कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी, दोनों को साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि दिल्ली के निर्माण और दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है। यहां बहुत से लोग आकर बसे हैं जिन्होंने दिल्ली के विकास में अपनी भागीदारी दी है।” उन्होंने आगे कहा, ” भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को दोषी मानता हूं कि आज चुनाव के समय आप इन लोगों को ‘बाजी’ के रूप में देख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पहले तमाम नाम कटवाए थे।

 

डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा 

 

वह इस मामले में माहिर है। यह हम उत्तर प्रदेश के चुनाव में देख चुके हैं। वह धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर मतदाताओं को सूची में नहीं रखते।” प्रमोद तिवारी ने जीएसटी को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा, ”जीएसटी गृहस्थी का सत्यानाश टैक्स है। यह गब्बर सिंह टैक्स है, जैसा राहुल जी कहते हैं। इसको सुबह से शाम तक जो भी झेल रहा है, उसे इसका बोझ उठाना पड़ रहा है।” सांसद ने आगे कहा, ”’यह बहुत दुखद है कि यह उन लोगों पर भी बोझ बन रहा है जो कहीं से सीधे तौर पर जुड़े नहीं हैं। आज यह महिलाओं पर बोझ बन रहा है। वह जो भी चीजें खरीद रही हैं, उनमें जीएसटी लग रहा है।

यह भी पढ़ें :  पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी - अखिलेश यादव

 

 

सांसद हरेंन्द्र मलिक सहित सपा नेता सैफई पहुंचे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा के निधन पर जताया शोक

 

यह गरीबों पर ज्यादा बोझ डाल रहा है, जबकि अमीरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। कॉर्पोरेट टैक्स भी कम हो रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह गरीबों के खिलाफ सीतारामण टैक्स है।” वहीं अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस अकेली पड़ गई है वाले बयान पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ”कांग्रेस के साथ सभी दल हैं। हम सब साथ हैं। हाल ही में हरियाणा में हम सभी ने साथ काम किया। हम लोकसभा चुनाव से साथ है। बहुत से राज्यों में अभी जो चुनाव हुए इंडी गठबंधन साथ लड़ा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय