गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने शिविर संचालकों के साथ मोदीनगर थाने में बैठक की। एसीपी ने कहा कि बिना अनुमति के कोई शिविर संचालित नहीं होगा। सभी जरूरी अनुमति के लिए तहसील मुख्यालय पर सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है, जिससे शिविर संचालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसीपी ने बताया कि मार्ग के बायीं तरफ सड़क से कम से कम दस फुट की दूरी पर शिविर लगाए जाएं। इसके अलावा शिविर में अग्निशमन यंत्र और बालू रेत की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही बिजली के खंभे और अन्य उपकरणों को प्लास्टिक से पूरी तरह कवर किया जाए।
इसके अलावा शिविर के सौ मीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों और प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए। शिविर संचालकों ने भी अपने सुझाव रखते हुए कहा कि कांवड़ मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए और कट बंद कराए जाएं। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।