Thursday, January 23, 2025

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार पर दबाव, शुरुआती कारोबार में लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली। निगेटिव ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट और बढ़ती नजर आई। लेकिन बाद में खरीदारों का सपोर्ट मिलने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मामूली रिकवरी होती दिखी। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले, अडाणी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी लाइफ और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.96 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,977 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,142 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 835 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 192.17 अंक की गिरावट के साथ 65,437.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 300 अंक से अधिक टूट कर 65,308.61 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही खरीदारों ने बाजार में बिकवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आया। हालांकि बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 143.10 अंक की कमजोरी के साथ 65,486.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 82.55 अंक टूट कर 19,542.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण ये सूचकांक 100 अंक से भी अधिक की गिरावट के साथ 19,518.70 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी रिकवरी की कोशिश की। इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 53.95 अंक की कमजोरी के साथ 19,570.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 181.67 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,447.57 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 67.20 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिर कर 19,557.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 247.78 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,629.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 46.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,624.70 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!