मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिय़ा के विभिन्न प्लेटफार्म पर अफवाह व भ्रामक खबर प्रसारित करने पर सीओ सिटी सन्त प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिय़ा पर भ्रामक खबर शेयर/प्रसारित करने वाला 1 अभियुक्त आरिफ थानवी पुत्र नसीम थानवी निवासी दक्षिणी खालापार को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ अपने निजी मोबाईल से सोशल मीडिय़ा प्लेटफार्म व्हाटसएप पर एक ग्रुप थानवी टाईम्स संचालित करता है, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में एक भ्रामक व मिथ्या खबर शेयर/प्रसारित की गयी थी, जिससे जनपद की कानून/शान्ति व्यवस्था व आपसी सौहार्द खराब होने की संभावना थी।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त आरिफ उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरिफ थानवी पुत्र नसीम थानवी निवासी दक्षिण खालापार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने सभी जनपदवासियों को सूचित किया है कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आपसी सौहार्द बनाये रख़ने हेतु सोशल मीडिय़ा के विभिन्न प्लेटफार्म की सतत निगरानी की जा रही है, जिससे भ्रामक-अफवाह व मिथ्या पोस्ट शेयर/प्रसारित करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके। सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिय़ा के प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा मिथ्या पोस्ट शेयर/प्रसारित करने से बचें अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।