मंसूरपुर। हाईवे पर गाडी पर खडे होकर स्टंट करना दूल्हे को महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फूलों से सजी दूल्हे की गाडी को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। देवबंद क्षेत्र गांव भायला निवासी अंकित की बारात बुधवार को सरधना क्षेत्र के गांव कुसावली जा रही थी।
दूल्हे की फूलों से सजी कार जब मंसूरपुर पहुंची, तो बस स्टैंड के समीप हाइवे पर दूल्हा कार पर खडे होकर ड्रोन कैमरे से फोटो खिचवाने लगा। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवे पर स्टंट करते दुल्हे को नसीहत दी तथा फूलों से सजी कार को कब्जे में लेकर उसे थाने में खड़ा कर दिया।
मंसूरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त एक्सयूवी 5०० कार चंडीगढ़ निवासी संदीप सिंह पुत्र संतोष सिंह की थी, जिसे सीज कर दिया गया है। कार सीज होने पर दूल्हे को बिना सजी गाडी से ही जाना पड़ा।