नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर अमेठी में अस्पताल और उद्योग के नाम पर जमीनें हड़पने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि संसद के अंदर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और बिना तथ्यों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने वाले, आरोप लगाने वाले सज्जन ( राहुल गांधी ) अमेठी में अस्पताल और उद्योग ( सम्राट साईकल)के नाम पर ली गई जमीन सरकार को लौटाते क्यों नहीं हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से लोक सभा सांसद स्मृति ईरानी ने जमकर राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधा।
स्मृति ने कहा कि सदन में मैजिक की बात करने वाले व्यक्ति को अमेठी की जनता ने मैजिक दिखाया था।
उन्होंने अमेठी में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज नन्हे लाल मिश्रा की मौत के बारे में बोलते हुए गांधी परिवार की आलोचना की।
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा।