Friday, January 24, 2025

प्रधानमंत्री मोदी राम की तरह काम करते हैं, इसलिए मैं हनुमान बन गया हूं : श्रवण साह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को यहां भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में उन्हें सुनने के लिए बेगूसराय का रहने वाला श्रवण साह हनुमान के गेटअप में पहुंचा। भाजपा कार्यालय में यूं तो सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन सबकी नजर श्रवण साह पर थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जा रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हनुमान के गेटअप में पहुंचे इस अनोखे कार्यकर्ता को देखकर बाकी कार्यकर्ता भी उत्साहित हो रहे थे। श्रवण साह ने आईएएनएस को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आए हैं। यह उनकी 150वीं सभा है। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बिहार के बेगूसराय से आया हूं। प्रधानमंत्री ने हम गरीबों के लिए अद्भुत काम किया है। वह जन-जन के लिए काम करते हैं। वह जंगल से मंगल तक जमीन से लेकर आसमान तक काम करते हैं। प्रधानमंत्री विशेष तौर पर गरीबों का ख्याल करते हैं। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री कई योजनाएं चला रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है।

इससे पहले देश में इतना विकास कभी नहीं हुआ था। आज हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह काम करते हैं इसलिए मैं उनका हनुमान बन गया हूं।” श्रवण साह ने बताया कि वह 8 अक्टूबर 2015 से प्रधानमंत्री की सभाओं में हनुमान का गेटअप में पहुंचते रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जब प्रधानमंत्री बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे तो भीड़ में श्रवण साह हनुमान के गेटअप में मौजूद होते थे। श्रवण साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से काफी प्रभावित हैं। बेगूसराय में उन्हें लोग ‘मोदी का हनुमान’ बताते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!