नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह 10ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ प्रधानमंत्री रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों (युवाओं) को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
इनकी नियुक्ति केंद्रीय सरकारी विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जाएगी। युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत यह पांचवां रोजगार मेला है।
इसके अंतर्गत देशभर में 45 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही रोजगार मेलों के माध्यम से सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र देने का आंकड़ा 3,59,000 पर पहुंच जाएगा।