कानपुर। डीएफओ ऑफिस दीनदयाल नगर में तैनात प्रधान सहायक को एन्टी करप्शन टीम ने शुक्रवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
नवाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि दीनदयाल नगर में स्थित वन विभाग के डीएफओ कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक रामचन्द्र को वेतन संरक्षित करने के लिए पचास हजार का घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को कार्यालय से गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में एन्टी करप्शन टीम की प्रभारी एकता त्यागी की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एन्टी करप्शन टीम की प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान सहायक रामचन्द्र वेतन संरक्षित करने के लिए शिकायत कर्ता वन रक्षक से एक लाख रुपये की डिमांड की थी। उसकी शिकायत पर योजना के बनाकर घूस लेते हुए रंगे हाथ आरोपित को गिरफ्तार किया है।