Wednesday, May 8, 2024

देवबंद नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में करोडों रूपए के प्रस्ताव हुए पारित, सभासद अंकित राणा बने मेला कमेटी के चैयरमेन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
देवबंद (सहारनपुर)। नगर पालिका परिषद देवबंद बोर्ड की आज आयोजित हुई बैठक में करोडो रूपए के प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान सभासद अंकित राणा को देवबंद में हर वर्ष चौदस पर आयोजित होने विशाल मेले की कमेटी का
वर्ष 2024 के लिये चैयरमेन बनाया गया है।
देवबंद नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में जहां सर्वसम्मति से सभासद अंकित राणा को आगामी मेले का चैयरमैन बनाया गया। वही सभासद रविंद्र चौधरी, गुलनाज पत्नी डाॅ असलम अली, आयशा पत्नी आरिफ अंसारी, हाजी शहजाद को मेला कमेटी का सदस्य बनाया गया है। मेला कमेटी के चैयरमेन अंकित राणा व मेला कमेटी के सदस्यों को उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
देवबंद नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के मार्गदर्शन में आज नगर पालिका परिषद देवबंद की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें देवबंद नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समस्त प्रस्तावों पर सभी उपस्थित सभासदगणों द्वारा सहमति जताई गई एवं श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मेला वर्ष 2024 के लिये सभासद अंकित राणा को सर्वसम्मति से मेला चेयरमैन चुना गया व मेला कमेटी बनाई गयी।
सभी ने समस्त मेला कमेटी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर पालिका ईओ डॉ. धीरेन्द्र राय, पोपिन कुमार, अजय गांधी, शाहिद हसन, डॉ वाजिद मलिक, आसिफ लियाक़त, सय्यद हारिस, हैदर अली, जावेद खान,  विपिन त्यागी, औसाफ, शराफत मलिक, मनोज सिंघल,  विकास चौधरी,  सुंदरलाल, बिरला सूद, मो. आरिफ, मो. तारिक़, अबु तालिब, अहमद ग़ज़ाली, साजिद, मुस्तक़ीम, वसीम आदि सभासदगण एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। उधर सभासद  अंकित राणा को मां त्रिपुर बाला सुन्दरी मेला कमेटी का चेयरमैन बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। नगरवासियों की ओर अंकित राणा को लगातार बधाइयां दी जा रही है।
अंकित राणा को बधाइयां देने वालो में भाजपा नेता लक्की वर्मा,अमित सिंघल एडवोकेट, विशाल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अनुज अग्रवाल, शिक्षक मोहित आनंद,  विकास देशवाल, चौधरी ओमपाल सिंह, सरदार बालेंद्र सिंह, आलोक खटीक, कपडा व्यापारी अमित जैन और शशांक जैन, निखिल अग्रवाल, राजू सैनी, अशोक चौधरी, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, गगन मित्तल, विपुल जैन, वैभव अग्रवाल,  महावीर सिंह वर्मा, डा. बीपी सिंह आदि शामिल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय