मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भूमि पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। हमले में दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शोरम निवासी ज़ीशान ने बताया कि उनके परिवार वालों ने पड़ोस के गांव आदमपुर में कृषि योग्य भूमि खरीद रखी है। उन्होंने बताया कि वह अपनी भूमि पर अक्सर खेती के लिए जाते हैं। बताया की रविवार को जब परिवार के लोग अपनी जमीन पर पहुंचे तो देखा कि बराबर के खेत वालों ने उनकी जमीन की डोल पर मिट्टी डाली हुई है। उन लोगों ने खेत पर मिट्टी डालने का विरोध किया तो गांव ढिंढावली निवासी कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उनके भाई इंतजार, अफ़ज़ाल आदि को घायल कर दिया।
ज़ीशान का आरोप है कि उसको भी लाठी-डंडों से पीटा गया। जिसमें उसे गंभीर चोट आई है। जबकि घायल अवस्था में इंतजार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि पुलिस में मामले की तहरीर दे दी गई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की बात कही गई है।