Thursday, April 24, 2025

किसानों के आन्दोलन के लिए राष्ट्रीय आहवान पर शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन, PM के नाम डीएम कों सौपा ज्ञापन

शामली। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों ने एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा, पंजाब बोर्डर पर चल रहे किसानों के आन्दोलन के लिए राष्ट्रीय आहवान पर शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होने क्रमिक अनशन करते हुए

 

कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर, एम्स ने तैयार की थेरेपी, एडवांस स्टेज में भी मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज !

[irp cats=”24”]

 

शुक्रवार को धरने और क्रमिक अनशन के बाद एसडीएम सदर को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि 2020 में हुए आन्दोलन में शेष रही मांगों सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी को लेकर हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत है। इस आंदोलन में सरदार जगजीत सिंह किसानो की मांगो को लेकर पिछले कई दिनो से मरणवर्त पर बैठे है। उनकी सेहत बेहद नाजुक स्थिति में है। आंदोलनरत किसानो की सभी मांगे जायज व तथ्यात्मक है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क बनी नहीं, मंत्री कपिल देव की एजेंसी ने बिना मंजूरी लगा दिए होर्डिंग,मीनाक्षी स्वरुप ने गिराई गाज !

किसानों की इन माँगो का हमारे संगठन का पूर्ण समर्थन है। मांग की कि जल्द से जल्द आंदोलनरत किसानो से पुनः बातचीत शुरू कर सरदार जगजीत सिंह के जीवन को बचाया जाए। अन्यथा देश भर के किसान अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। कहा कि कृषि विपणन नीति के नए मसौदे में मंडी से बाहर प्राइवेट स्थान को भी मंडी मानना की शर्त ग़लत है। उत्तर प्रदेश में गन्ना का मूल्य 370 प्रति कुंतल है, जबकि पंजाब में 410 और हरियाणा में 400 रुपए प्रति कुंतल भाव है। उत्तर प्रदेश मेँ भी गन्ना मूल्य बढाया जाये। बिजली के निजीकरण को रद्द किया जाये। आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में भिजवाया जाये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय