Saturday, October 5, 2024

उप्र में 4354.45 मीट्रिक टन मक्का की हुई खरीद, समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुंतल

लखनऊ। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में मक्का की खरीद जारी है। एक अक्टूबर से अब तक 4354.45 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी है। योगी सरकार ने किसानों के लिए मक्का का समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार के कुशल प्रबंधन और पारदर्शी प्रक्रिया से मक्का किसानों को अब तक 897.54 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कानपुर संभाग में 2153.50 मीट्रिक टन मक्का की खरीद

प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर संभाग में 22 क्रय केंद्रों से 2153.50 मीट्रिक टन और अलीगढ़ संभाग में अब तक 20 क्रय केंद्रों से 687.70 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की गई है। लखनऊ में सात क्रय केंद्रों से 535.70 मीट्रिक टन, आगरा में आठ क्रय केंद्रों से 485.35 मीट्रिक टन, मेरठ संभाग में पांच क्रय केंद्रों से 245 मीट्रिक टन और आजमगढ़ में चार क्रय केंद्रों से 169 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की जा चुकी है। अन्य संभागों में भी तेजी से मक्का खरीद जारी है।

किसानों को किया जा चुका 897.54 लाख का भुगतान

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मक्का किसानों को अब तक 897.54 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक भुगतान कानपुर संभाग के किसानों को किया गया है। यहां 385 किसानों को अब तक 450.08 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। वहीं अलीगढ़ के किसानों को 142.97 लाख का भुगतान किया जा चुका है। लखनऊ के किसानों को 111.96 लाख और आगरा के किसानों को 94.84 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय