मेरठ। सरूरपुर में भूनी चौराहे पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लापता हुई इन छात्रों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं, पुलिस ने वार्डन की तहरीर के आधार पर एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
मामले में लापता छात्रों के परिजनों से मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सिंह की वर्मा मुलाकात करेंगे। डीएम मेरठ में बताया कि सीडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है टीम जांच रिपोर्ट तैयार कर पेश करेगी। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
लापता छात्रों के मामले में वार्डन में बीएससी की लापरवाही सामने आ रही है डीएम ने बताया कि वार्डन ने बीएसए को मामले से अवगत कराया था। लेकिन देर रात तक भी बीएसए ने अधिकारियों को नहीं बताया इसके चलते वार्डन और बीएसए पर गज गिरना तय मानी जा रही है।