मेरठ। मेरठ के सरधना के आदर्श नगर स्थित दोने-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में रात करीब तीन बजे भयंकर आग लगी। फैक्ट्री के बराबर वाले मकान तक पहुंच गई थी आग। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं सुबह तक भी आज बुझाने के बावजूद धुंआ उठता रहा।
रात करीब तीन बजे आदर्श नगर स्थित एक फैक्ट्री से धुंआ निकलता देख लोगों ने शोर मचा दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती दोने-पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में लिया। बताया जाता है कि आग से फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया।