Thursday, May 8, 2025

“वक्फ बिल और जुमे की नमाज पर मेरठ में हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी-32 सेक्टरों में तैनात रही पुलिस”

मेरठ। वक्फ संशोधन बिल और आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मेरठ में ड्रोन से निगरानी की गई। सोशल मीडिया पर पूरी सतर्कता बरती गई। मेरठ में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर रात से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। बेगमपुल और हापुड़ अड्डा पर खासतौर से सतर्कता बरती जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में दूसरे मिल को गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने पर किसानों ने काटा हंगामा, भाकियू ने धरना किया शुरू

 

आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को चार जोन और 32 सेक्टरों में बांटा हुआ था। मिश्रित आबादी के लिए संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही। आज जुमे की नमाज पर शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रही। पुलिस की ओर से निर्देशित किया गया था कि हिन्दू संगठन वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में जुलूस और नारेबाजी न करें। दूसरी ओर मुस्लिम समाज के मौलाना और संगठनों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह बिल के विरोध में कोई जुलूस और प्रदर्शन न करें। शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

मंत्री कपिल देव ने काली नदी पुल से पीनना बाईपास तक स्वीकृति कराई, गांधी कॉलोनी से भोपा रोड तक की सड़क भी बनेगी

 

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अनुसार जिले में जुमे की नमाज पर जोन व सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया है। आरएएफ के साथ-साथ पीएसी लगाई गई थी। जिससे कि कोई माहौल खराब न कर सके। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सर्किल अफसर अपने- अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। मिश्रित आबादी के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही आरएएफ को लगाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय