Friday, November 22, 2024

रेलवे ने रचा इतिहास, 24 घंटे में 3 करोड़ यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया 

अहमदाबाद। रेलवे ने 24 घंटे में तीन करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्‍यों तक पहुंचाया है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। 04 नवंबर को कुल 120 लाख से अधिक (लगभग 20 लाख आरक्षित और 100 लाख से अधिक अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों ने यात्रा की। इस वर्ष के दौरान एक दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों का सबसे अधिक आंकड़ा है।

रेलवे इस त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है। इस वर्ष 01 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 की अवधि के दौरान भारतीय रेल ने 7,600 से अधिक स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जबकि पिछले वर्ष लगभग 4,500 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। यह पिछले वर्ष की तुलना में 73% अधिक है। रेलवे द्वारा अब तक 01 अक्टूबर से 05 नवंबर 2024 तक 4,521 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन स्‍पेशल ट्रेनों से 65 लाख यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिली है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से इस वर्ष पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए लगभग 375 स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है। ये स्‍पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे से विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाई जाने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त परिचालित की जा रही हैं। उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।

06 नवंबर 2024 को पश्चिम रेलवे ने 18 स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं, जबकि 07 नवंबर 2024 को यात्रियों की सुविधा के लिए 14 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

07 नवंबर को पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनों का विवरण:

सूरत/उधना/वापी/वलसाड से: ट्रेन संख्‍या 09067 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 09007 वलसाड-भिवानी स्पेशल वलसाड से 13:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 09656 वलसाड-अजमेर स्पेशल वलसाड से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी।

वडोदरा से: ट्रेन संख्‍या 03110 वडोदरा-सियालदह स्पेशल वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी।

भावनगर से: ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भावनगर टर्मिनस से 14:50 बजे प्रस्थान करेगी।

अहमदाबाद से: ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गांधीधाम से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 09419 अहमदाबाद – तिरुचिरापल्ली स्पेशल अहमदाबाद से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 04166 अहमदाबाद- आगरा कैंट स्पेशल अहमदाबाद से 14:10 बजे प्रस्थान करेगी।

मुंबई से: ट्रेन संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 09031 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी।

डॉ अंबेडकर नगर से: ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल डॉ. अंबेडकर नगर से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय