Tuesday, November 5, 2024

लापता बच्चों के मामले में राजस्थान के डीजीपी, पांच एसपी हाईकोर्ट में पेश

जयपुर। राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा और पांच एसपी को राज्य में लापता बच्चों की सुनवाई के मामले में राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय में पेश होना पड़ा।

न्यायाधीश पंकज भंडारी और भुवन गोयल की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को अधिकारी पेश हुए।

हाईकोर्ट ने कहा कि आश्रय गृहों या अनाथालयों में रहने वाले बच्चों की जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए ताकि खोए हुए बच्चों की तलाश का काम तेजी से किया जा सके।

कोर्ट ने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों के साथ भी समन्वय की जरूरत है ताकि लापता बच्चों की जानकारी जल्दी पहुंच सके।

अदालत ने पुलिस अधिकारियों से उन बच्चों की पहचान करने की व्यवस्था के बारे में भी सवाल किया जो भीख मांगने लगते हैं या फिर मर जाते हैं।

अदालत ने उनसे पूछा “क्या उनके लिए डीएनए टेस्ट की कोई व्यवस्था है?”

अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य में लापता बच्चों की बरामदगी दर 99 प्रतिशत है जबकि अन्य राज्यों में यह 30 से 40 प्रतिशत ही है।

अदालत ने अगली सुनवाई 17 अगस्त को तय की है। अदालत मुकेश और अन्य द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पांच जिलों के एसपी अजमेर, भिवाड़ी, अलवर, दौसा और धौलपुर से थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय