मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता राजेश्वरदत्त त्यागी, एडवोकेट ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के भाजपा के साथ गठबंधन के फैसले को लेकर राष्ट्रीय लोकदल से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य रह चुके राजेश्वर दत्त त्यागी 11 बार जिला बार संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फरनगर जिला बार संघ ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर कर बताया कि उनका राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मेने राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि वे हमेशा भाजपा की नीतियों के खिलाफ रहे हैं और किसी भी कीमत पर इसका समर्थन नहीं कर सकते। वे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे।