नयी दिल्ली। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्मरणानंदजी महाराज का मंगलवार को देर शाम कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और आयु संबंधी रोगों से पीड़ित थे।
रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी देते हुये कहा,
“ गहरे दुख के साथ हम रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी के मंगलवार, 26 मार्च 2024 को रात 8:14 बजे रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल, कोलकाता में निधन की घोषणा करते हैं। वह 94 वर्ष के थे।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी स्मरणानंदजी के निधन पर अपनी संवेदनायें प्रकट करते हुये कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन अध्यात्मिकताऔर लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा,“ रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के श्रद्धेय अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी। उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। ”