Wednesday, January 8, 2025

गांधीनगर एक्सपो-2024 में रैपिड रेल स्टॉल,दर्शकों को लुभा रहा RRTS कॉरिडोर का मॉडल

गाजियाबाद। एनसीआरटीसी ने 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक गांधीनगर में चल रहे 17वें अर्बन मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो- 2024 में नमो भारत ट्रेन और भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर (दिल्ली- गाजियाबाद – मेरठ) की खूबियों को प्रजेंटेशन कर रही है। एक्स्पो-2024 में नमो भारत ट्रेनों के आकार जैसे डिजाइन वाली एक प्रदर्शनी लगायी गई है, जो एक्सपो में पहुंचे रहे लोगों को बेहद लुभा रही है। पहले आरआरटीएस कॉरिडोर को लेकर लोग खूब सवाल भी कर रहे हैं।

सीएम गुजरात ने ली कॉरिडोर की जानकारी इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गुजरात सरकार के परिवहन और गृह मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव राज कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने एनसीआरटीसी स्टॉल का दौरा किया। एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने स्टॉल पर अतिथियों का स्वागत किया। एमडी ने मुख्यमंत्री को दिल्ली और मेरठ के बीच तैयार किए जा रहे नए जमाने के अत्याधुनिक आरआरटीएस कॉरिडोर और इसकी प्रगति के बारे में जानकारी दी।

सार्वजनिक परिवहन को मिलेगा बढ़ावा उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कैसे आरआरटीएस सेमी हाई स्पीड वाला एक क्षेत्रीय गतिशीलता समाधान है, जो एनसीआर में मेट्रो और बस सेवाओं को भी इससे जोड़ रहा है, जिससे सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। आरआरटीएस, यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी तय करने में सक्षम बनाते हुए पहुंच और सुविधा दोनों को बेहतर बनाने में सहयोग कर रहा है। इससे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आवास के अवसरों की संख्या बढ़ेगी।

मोबि‌लिटी में पंख लगाएगा मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन इस सम्मेलन के एक तकनीकी सत्र में, गोयल ने बताया कि एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस परियोजना को अन्य मौजूदा जन परिवहन प्रणालियों के साथ व्यापक स्तर पर मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन के तहत कनेक्ट पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे नेटवर्कों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार हो रहा है, सवारियों की संख्या में सुधार हो रहा है और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो रही है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी का डीएमआरसी और आईआरसीटीसी के साथ हाल ही में हुआ करार, यात्रियों को नमो भारत, दिल्ली मेट्रो और भारतीय रेलवे के लिए क्यूआर-कोड टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी मदद से यात्री एक ही ऐप से टिकट जनरेट कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!