मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के चुनाव में सभासद का चुनाव लड रही आरजू चौधरी व उनके पति संदीप शर्मा ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने आरजू चौधरी व उनके पति संदीप शर्मा को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई और उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि नगरपालिका चुनाव में वार्ड 22 शान्तिनगर से प्रत्याशी संदीप शर्मा-पति आरज़ू चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की है, जिसमें आरजू चौधरी को रालोद के सिंबल पर सभासद का चुनाव लड़ाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर आरजू चौधरी व संदीप शर्मा ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया।