Wednesday, January 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में चोरी का रतनपुरी पुलिस ने खुलासा करके तीन बालाचारियों को हिरासत में लिया

खतौली। ग्रामीण की ट्यूबवेल में रविवार को हुई चोरी का रतनपुरी पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करके तीन बालाचारियों को हिरासत में लिया है। बीते रविवार को हुकम सिंह पुत्र जय सिंह निवासी गांव घनश्यामपुरा ने अपनी ट्यूबवेल से 50 मीटर बिजली का तार व स्टार्टर चोरी होने की तहरीर रतनपुरी थाने में दी थी। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक पंकज रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों को धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास द्वारा हुकुम सिंह की ट्यूबवेल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों के काली नदी के पास देखे जाने की सटीक सूचना देने पर की गई कार्यवाही में बालचारी अभियुक्तों राशिद पुत्र फतियाब, आकल पुत्र मुस्तकीम, राकिब पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नंगला थाना रतनपुरी को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में तीनों ने अपने पास मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे तार को हुकुम सिंह की ट्यूबवेल से चुराने की स्वीकारोक्ति करके अपनी निशानदेही पर चोरी किया स्टार्टर भी बरामद करा दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज रॉय के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र गिरी, हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल हेमन्त, आकाश शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!