Saturday, May 18, 2024

संजीव बालियान की सख्ती का हुआ असर, साकेत कालोनी व ब्रह्मपुरी में डेयरियों पर 4 विभागों ने की कार्रवाई

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
  • हरेंद्र मलिक सपा 49%, 13891 vote
    13891 vote 49%
    13891 vote - 49% of all votes
  • संजीव बालियान बीजेपी 43%, 12399 votes
    12399 votes 43%
    12399 votes - 43% of all votes
  • दारा सिंह प्रजापति बसपा 6%, 1612 votes
    1612 votes 6%
    1612 votes - 6% of all votes
  • कोई अन्य 2%, 682 votes
    682 votes 2%
    682 votes - 2% of all votes
Total Votes: 28584
April 16, 2024

मुजफ्फरनगर। मौहल्ला साकेत कालोनी और ब्रह्मपुरी में बीती शाम केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा पशु डेयरियों के निरीक्षण के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को नगरपालिका, पशुपालन, पर्यावरण एवं बिजली विभाग की चार टीम डेयरियों की जांच पड़ताल को पहुंची। टीमों ने अपने-अपने विभागानुसार जांच पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि इन विभागों की रिपोर्ट के आधार पर डेयरी संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। गोबर को नालियों में बहाना मोहल्ले वासियों के लिए परेशानी का सबब बना है। इस दौरान सभासद देवेश कौशिक एवं मोहम्मद खालिद आदि भी उपस्थित रहे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान द्वारा बीती शाम को निरीक्षण के बाद मंगलवार को नगरपालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशुपालन विभाग  एवं पर्यावरण और बिजली विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से साकेत एवं ब्रह्मपुरी से जुड़े मोहल्लों में चल रही डेयरियों की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीमों ने आठ डेयरियों की जांच पड़ताल की। टीम ने पशुओं के लिए पर्याप्त जगह, एवं गोबर निस्तारण एवं बिजली विभाग ने कमर्शियल कनेक्शन आदि होने की जांच पड़ताल की।

इस दौरान कुछ लोगों का कहना था कि यह लोगों के रोजगार से जुड़ा है, इसलिए गोबर निस्तारण के लिए नगरपालिका को चाहिए कि वह गोबर उठाए। इसके लिए डेयरी संचालक भाड़ा भी देने को तैयार है। इन डेयरियों से एकत्रित होने वाले गोबर का इस्तेमाल नगरपालिका गोबर गैस प्लांट अथवा जैविक खाद आदि बनाने में कर सकती है।

बताया जा रहा है कि उक्त विभागों की टीमे अपनी अपने रिपोर्ट तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपेगी। इसी के आधार पर डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सभासद देवेश कौशिक, सभासद मौहम्मद खालिद, सभासद ऋतु त्यागी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय