मोरना। सैल्समेन द्वारा शराब उधार देने से मना करने पर देसी शराब की दुकान में तोड़ फोड़ करने, गल्ले से हजारों रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए ठेका स्वामी ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
सड़कों का निर्माण हो रहा था घटिया स्तर का, योगी ने किये पीडब्यूडी के 11 अभियंता सस्पेंड
भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शराब ठेके की दुकान थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर में स्थित है, जिस पर खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी कमल सेल्समेन कार्य करता है।
मुज़फ्फरनगर में टिकौला चीनी मिल के कर्मचारी की ट्रक के नीचे आने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बुधवार की शाम गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी दो युवक अपने आठ दस साथियों के साथ कार व बाइक पर सवार होकर पहुंचे और सेल्समेन से एक पेटी शराब की उधार मांगने लगे, सेल्समेन ने शराब उधार देने से मना कर दिया, जिस पर आरोपियों ने ठेके की दुकान का दरवाजा पत्थर मारकर तोड़ दिया और शराब बिक्री के करीब पैंतालीस पचास हजार रुपए गल्ले से निकाल कर ले गए।
घटना की जानकारी सेल्समेन द्वारा फोन पर दी गई तब मौके पर पहुंचे, सारी घटना ठेके की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।