Sunday, December 29, 2024

मुज़फ्फरनगर में 10 और 15 साल पुराने वाहनों का पंजीकरण किया जाये रद्द, डीएम ने दिए निर्देश !

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक कराई गयी।

जिसमें गत माह के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा की गई। माह जनवरी 2023  के टेम्पलेट्स पर समीक्षा वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु पौधारोपित स्थलों की जियो टैगिंग की प्रगति बढ़ाने जैसे बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम को एसटीपी प्लांट की प्रगति प्रतिशतता बढाने, स्वास्थ्य विभाग को बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने व शासन सतर पर पेंडिंग कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकृत करने, स्थानीय नगर निकाय विभाग को शहर में ड्रेनेज सिस्टम कूड़ा निस्तारण तथा साफ-सफाई अभियान चलाकर पॉलीथीन बन्द करने प्रदूषण विभाग को औद्योगिक इकाइयों तथा बेगराजपुर ड्रेन की नियमति तरीके से जाँच करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पॉलीथीन/प्लास्टिक कूडे को डिस्पोज करने परिवहन विभाग को सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने, 10 वर्ष तथा 15 वर्ष से अधिक अवधि वाले पैट्रोल व डीजल चालित वाहनों का पंजीकरण रद्द करने, प्रदूषण करने वाले वाहनों पर कठोरता से कार्यवाही करने तथा शुक्रताल घाट पर सौन्दर्यीकरण सुधार सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु सम्बन्धित विभागों को पौधरोपित स्थलों की जियो टैगिंग करने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारी  प्रभागीय निर्देशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, परियोजना निदेशक, समस्त स्थानीय नगर निकाय/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सिचाई विभाग के अधिकारी तथा बैठक में सम्बन्धित अन्य समस्त विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय