Wednesday, January 22, 2025

नोएडा में डिवाइडर तोड़कर बनाया यू-टर्न, ऋतु माहेश्वरी ने बताया 1 करोड़ का खर्च, मचा गया हंगामा, तो दे दी सफाई !

नोएडा। कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के लिए बदनाम नोएडा प्राधिकरण एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार सुर्खियों में रहने का कारण है एक करोड़ में बन रहा एक यू टर्न। इस यू-टर्न के बारे में स्वयं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शनिवार को एक ट्वीट किया था।

उन्होंने लिखा था कि 99.71 लाख रुपए की लागत से यू-टर्न बना है। इसके बाद से ही ना केवल नोएडा वासी बल्कि दूसरे प्रदेश के लोग भी यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि ऐसा क्या है इस यू-टर्न में कि इसे बनाने में एक करोड़ का खर्चा आ गया। सोशल मीडिया पर एक करोड़ में यू टर्न बनने पर हंगामा मचा तो प्राधिकरण समेत खुद ऋतु माहेश्वरी ने भी रीट्वीट करके सफाई दी।

दरअसल सेक्टर 67-70 के बीच बन रहे इस यु-टर्न को सिर्फ रोड तोड़कर कर्व करके बनाया गया है। जानकारों की माने तो ऐसा यू-टर्न बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 से 20 लाख का ही खर्चा आ सकता है यदि इससे ज्यादा का खर्चा है तो इसका मतलब है कि इसमें जमकर लूट की गई है।

सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी तो हंगामा मच गया। सीईओ का ट्वीट देखे-

सीईओ का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  सीईओ के ट्वीटर पर यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिये। नरेश बालियान नाम के यूजर ने लिखा -जब से मोदी जी ने U–turn लेना शुरू किया है हर मुद्दे पर, तब से U–Turn काफी महंगा हो गया है। त्रिदीप कुमार मंडल, पीयूष राय, सैयद अमीर हुसैन, सिद्धार्थ, अविनाश आर्यन, रंजन तोमर आदि यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए तो प्राधिकरण सफाई देने सामने आ गया, खुद ऋतु माहेश्वरी ने भी री ट्वीट करके सफाई दी।

नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव नागर ने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि 99.71 लाख रुपए में एक नहीं बल्कि 4 यू-टर्न बनाए जा रहे हैं। यह सभी यू-टर्न  नोएडा सेक्टर-67 से लेकर सेक्टर-70 के बीच में हैं। वैभव नागर ने बताया कि इनमें से अभी तक केवल एक यू-टर्न का काम पूरा हुआ है। जिसकी वीडियो नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लोगों के साथ ट्विटर पर साझा की।

मैनेजर ने बताया कि 99.71 लाख रुपए में 4 यू-टर्न और फुटपाथ का काम किया जा रहा है। इसके अलावां सड़क चौड़ीकरण और पेड़-पौधे की शिफ्टिंग का काम भी हो रहा है।  अभी तक केवल एक यू-टर्न का निर्माण पूरा हुआ है और उसको शुरू कर दिया है। अभी तीन अन्य यू-टर्न भी बनाए जा रहे हैं। पूरा प्रोजेक्ट 16 जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा।

वैभव नागर ने बताया कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जो बसई बराहुउद्दीनपुर गांव, सेक्टर-121, सेक्टर-67 और कैलाश हॉस्पिटल की ओर से आने वाले चारों रास्तों के चौराहे पर ट्रैफिक के लिए डायवर्जन मुहैया करवाएगा। इन चारों मार्गों से चौराहे पर पहुंचने से पहले यू-टर्न बनाए जा रहे हैं। यू-टर्न का करीब 37 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और वर्तमान में कार्य प्रगति पर है। रोड चौड़ीकरण के लिए उद्यान विभाग को पत्र भेजा गया है। फुटपाथ से पेड़-पौधे शिफ्ट होते ही यू-टर्न के बाहर की वाल और सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!