पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पन्ना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी यात्री बस सुबह पन्ना से अजयगढ़ की ओर जा रही थी। इसी बीच लगभग छह बजे विश्रामगंज घाटी के मोड़ पर बस सामने से आ रहे रेत से भरे ओवरलोड ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घाटी में गिरने से बचाने के लिए बस को रस्सों से बांधकर पीछे खींचा गया।
हादसे में बस ड्राइवर व कंडक्टर सहित आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लग गया, जिससे इस मार्ग पर घंटों आवागमन ठप रहा। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।