Tuesday, September 24, 2024

मुज़फ्फरनगर-रुड़की रोड पर स्थित जे यू हॉस्पिटल में हंगामा, महिला के गलत उपचार का आरोप

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित जे यू हॉस्पिटल में मरीज का गलत उपचार करने का आरोप लगाकर परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

 

इस दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल के कर्मचारियों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला की बच्चेदानी गायब कर दी गई, इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं, बताया जा रहा है कि एंट्रेंड डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया था, जिसमें महिला की हालत बिगड़ गई है।

 

 

पीड़ित महिला ने स्वयं ऑपरेशन के दौरान की व्यथा सुनाई, बताया की डॉक्टर ने ऑपरेशन नहीं किया और अनट्रेंड स्टाफ से आपरेशन कराया गया है। परिजनों ने मासूम बच्चे को भी हॉस्पिटल के बाहर रखकर हंगामा करते हुए धरना दिया।
हिंदू संगठन के लोगों ने भी आरोप लगाया कि हॉस्पिटल जिहाद चलाया जा रहा है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय