Monday, May 19, 2025

श्रीलंका के संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ एनपीपी भारी जीत की ओर अग्रसर

कोलंबो। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (एनपीपी) गुरुवार को हुए श्रीलंकाई संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर अग्रसर है। स्थानीय समयानुसार रात 11:30 बजे तक, आंशिक नतीजे घोषित होने के साथ, एनपीपी ने 70 प्रतिशत का पर्याप्त वोट हासिल कर लिया है।

एनपीपी को मिल रहे जनसमर्थन के उलट मुख्य विपक्ष, समागी जन बालवेगया (एसजेबी) और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के पक्ष में काफी कम वोट पड़े हैं। दोनों पार्टियों को क्रमशः 11 और 5 प्रतिशत वोट ही मिलते दिख रहे हैं।

अब तक घोषित एकमात्र मतदान प्रभाग के परिणाम में एनपीपी ने दक्षिणी प्रांत की राजधानी गैले में 70 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर निर्णायक जीत दर्ज की है।

चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि एनपीपी ने सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में अपना वोट शेयर बढ़ाया है। ऐसे में वोटों के एकपक्षीय जाने का क्रम जारी रहा तो पार्टी 225 सदस्यीय संसद में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 150 से काफी ज्यादा सीटें प्राप्त करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय